कार्टोसैट-2 श्रृंखला का उपग्रह
कार्टोसैट-2 श्रृंखला का उपग्रह पीएसएलवी-सी34 द्वारा ले जाए जाने वाला मुख्य उपग्रह है। यह पूर्व के कार्टोसैट-2ए, एवं 2बी के समान है। पीएसएलवी-सी34 द्वारा 505 कि.मी. की ध्रुवीय सूर्य तुल्काली कक्षा में इसके अंत:क्षेपण के बाद, इस उपग्रह को प्रचालनसात्मक संरूपण में लाया जाएगा, जिसके पश्चात., वह अपने पैनक्रोमेटिक एवं बहु-स्पेक्ट्रमी कैमराओं का उपयोग करते हुए नियमित सूदूर संवेदी सेवाएँ प्रदान करने लगेगा।
उपग्रह द्वारा भेजे गए प्रतिबिंब कार्टोग्राफिक उपयोग, शहरी व ग्रामीण उपयोग, तटीय भूमि उपयोग एवं विनियमन, उपयोगिता प्रबंधन जैसे, सड़क नेटवर्क मानीटरन, जल वितरण, भूमि उपयोग मानचित्रों का सृजन, परिशुद्धता अध्ययन, भौगोलिक एवं मानव-निर्मित को दर्शाने हेतु परिवर्तन संसूचन और अन्य भूमि सूचना प्रणाली (एल.आई.एस.) तथा भौगोलिक सूचना प्रणाली (जी.आई.एस.) अनुप्रयोगों के लिए उपयोगी होंगे।
पीएसएलवी-सी34/कार्टोसैट-2 श्रृंखला उपग्रह मिशन का प्रमोचन 22 जून, 2016 को होना निर्धारित हुआ है।